दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम बात करने वाला है कि अगर अपने अपना 12th Science साइड से किया है तो आपके पास क्या-क्या कैरियर ऑप्शन है,
आप 12th Science के बाद कौन कौन से एंट्रॉन्स एग्जाम दे सकते है इसके अलावा और भी बहुत कुछ आपको जानने समझने को मिलेगा जिसके माध्यम से आप अपने भविष्य का अपनी इच्छानुसार अच्छा निर्णय ले सके ।
जैसा कि आप जानते है 11th में ही आपको निर्णय लेना होता है कि आप PCM ( Physics, Chemistry, Maths ) या PCB ( Physics, Chemistry, Biology ) दोनों में से क्या लेना चाहते है । इसलिए इस आर्टिकल को दो भागों में बांट लेते है ।
Career Option After 12th Science
12th PCM में आपके पास बहुत सारे कैरियर ऑप्शन्स है जिनके बारे में बताना या लिखना मुश्किल है लेकिन आज कल जो ट्रेंड में है जिनकी तरफ लोगो का ज्यादा रुझान है और मार्किट में जिनकी सबसे ज्यादा डिमांड है
उनके बारे में मैं आपको पॉइंट वायस एक एक करके बतायंगे और कुछ उनसे रिलेटेड टॉप कॉलेज की लिंक भी शेयर करंगे जिनको फ़ॉलो कर आप वहां एडमिशन प्रोसेस के बारे में जान सकते है ।
12th के बाद अच्छी नौकरी
अगर आप 12th Science के बाद पढ़ना नही चाहते और अच्छी प्रोफेशनल जॉब करन चाहते हो तो आपके पास नीचे दिए गए सभी ऑप्शन्स है ।
एविएशन इंडस्ट्री मतलब हवाई जहाज की कंपनियों से जुड़ी नौकरी जैसा कि केबिन क्रू, एयर होस्टेस, एयर अटेंडेंट की फील्ड में जा सकते है । अगर आप एक महिला है तो आपके पास एयरहोस्टेज ( Air hostage ) बनने का अच्छा मौका है ।
अगर अपने 12th Science PCM से किया हुआ है तो आप बतौर तकनीशियन Indian Air Force और Indian Navy जॉइन कर सकते है ।
Engineering : (B.E / B.Tech)
इंजीनियरिंग 4 साल का कोर्स होता है जिसे पास करने के बाद आपको BE या B.tech की डिग्री मिलती है जिसके लिए आपको 12th PCM से करना होता है और इसके लिए प्रत्येक यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अपने अपने एंट्रॉन्स एग्जाम होते है जिसके बेसिस पर आपको अड्मिशन मिलता है ।
मुख्यतः इंजीनियर के बारे में हम पढ़ते है देखते है कि इंजीनियर बेरोज़गार है उनके लिए नोकरियाँ नही है लेकिन ऐसा नही है आजके दौर में अगर आप सिर्फ डिग्री के लिए पढ़ते है तो आपको इस दुनिया मे कही नौकरी नही है
लेकिन जब आप कुछ सीखने के हिसाब से पढ़ते हो तो आपके पास हज़ारो ऑप्शन्स है जिसमे से आपको चुनना है ।
खैर इंजीनियरिंग सिर्फ एक कोर्स नही है इसमें में भी बहुत सारी अलग अलग ब्रांच है जिसमे मुख्यत 3 ब्रांच है जिसको हम Core Branch भी कहते है वो है Mechanical, Civil, Electrical और इन्ही की Sub branch के तौर पर अलग अलग मुख्यतः 24 ब्रांच है । आप अपने Interest अनुसार कोई भी ब्रांच चुन सकते है ।
भारत मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय IIT ( Indian Institute Of Technology ) से इंजीनियरिंग करना है जिसके पूरे भारत भर में केवल 23 सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज है । यहाँ एडमिशन लेने के लिए आपको JEE का एंट्रॉन्स एग्जाम देना होता है
जो ऑल इंडिया लेवल पर होता है, यहाँ एडमिशन लेने मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन नही । इनके अलावा भी भारत मे कई और प्राइवेट अच्छे कॉलेज है जिनको आप गूगल कर ढूंढ सकते है ।
BSC (Bachelor Of Science )
12th science के बाद BSC करते है तो ये 3 साल की अवधि का कोर्स है जिसको पूरा करने के बाद आप साइंस ग्रेजुएट हो और ग्रेजुएशन के लिए डिग्री हासिल करते है । इसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन MSC भी सकते है जो कि 2 साल की अवधि का होता है खैर जानते है कि आप BSC किस किस ब्रांच में कर सकते है और आप अपनी पसंदनुसार वो कोर्स चुन सकते है ।
- BSC (INFORMATION TECHNOLOGY )
- BSC ( AGREE )
- BSC ( COMPUTER AND SCIENCE )
- BSC ( MATHS )
- BSC ( PHYSICS )
- BSC ( CHEMISTRY )
- BSC ( BIO TECHNOLOGY )
नोट :- अगर आप BSC में ओवरऑल अच्छे नंबर्स से पास होते है तो आप स्कॉलरशिप के लिए भी अप्लाई कर सकते है ।
BCA ( Bechelor of Application )
BCA एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसा ही कोर्स है लेकिन थोड़ा बहुत अलग, ये 3 साल का कोर्स होता है लेकिन भविष्य में कुछ अच्छा मुकाम हासिल करना है तो आपको BCA के तुरंत बाद दो साल का MCA भी करना पड़ेगा जो आपको अच्छा पैसा और अच्छी पोज़िशन भी दिलाएगा ।
ये कोर्स करने बाद आप एक सॉफ्टवेयर डेवेलपर के तौर पर बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर सकते हो और गवर्मेंट जॉब्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हो ।
Bechelor Of Architecture
12th Science से पढ़ने बाद आप के पास Bechelor Of Architecture जैसा प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है, ये 5 साल की अवधि वाला कोर्स है इस कोर्स को करने बाद आपको कंस्ट्रक्शन लाइन में बहुत ही ज्यादा डिमांड है ।
इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते है बशर्ते आपको थोड़ा सा क्रिएटिव होना पड़ेगा । जिसमे आप घर की डिज़ाइन, बिल्डिंग डिजाईन्स इत्यादि कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ।
Commercial Pilot
12th Science करने के बाद आपके पास एक सुनहरा मौका है पायलट बनने का, इसमे आपके पास 12th में Maths होना जरूरी है । पायलट बनने के लिए आपको 3 साल की ट्रेनिंग लेनी होती है जिसके बाद आपको कमर्शियल Pilot का लाइसेंस मिलता है फिर आप किसी भी प्राइवेट एविएशन जैसे Indigo, Air India, Spice Jet जैसी बड़ी कंपनियों में बतौर पायलट काम कर सकते है ।
इनके अलवा भी और कोर्स है जिन्हें आप 12th Science के बाद कर सकते है जैसे
- B.Com
- Defence (Navy, Army, Air force)
- B.Sc. Degree
- B.Des
- BA
- LLB (Bachelor of Law)
- Education/ Teaching
- Travel & Tourism Courses
- Environmental Science
- Fashion Technology
- Hotel Management
- Designing Courses
- Media/ Journalism Courses
- Film/ Television Courses
- CA Program
- ICWA Program
- CS Program
- Integrated M.Sc
12th PCB ( Physics, Chemistry, Biology )
जैसा कि आप जानते है कि इस फील्ड में पढ़ने वाले ज्यादातर विद्यार्थियों का रुझान डॉक्टर बनने की तरफ ज्यादा होता है । लेकिन डॉक्टर के अलावा भी इसमे भी बहुत सारे अलग अलग ऑप्शन्स है जिसमे आप अपनी इच्छानुसार जा सकते है ।
MBBS
MBBS को करने के बाद आपको डॉक्टर की डिग्री मिलती है जो आपके नाम के आगे Dr. की उपाधि लगा देती है, ये 5.5 साल का कोर्स है जिसमे आपकी पढ़ाई और ट्रेनिंग शामिल है ।
MBBS करने के लिए पैसा बहुत ज्यादा खर्च होता है मतलब फीस बहुत ही ज्यादा होती है, अगर आप पैसे एफ्फोर्ड कर सकते है तो आपके पास 12th PCB करने के बाद MBBS एक अच्छा ऑप्शन है ।
BDS ( Bechelor Of Dental Surgery )
12th PCB के बाद आपके पास BDS एक अच्छा ऑप्शन है अगर आप MBBS नही करना चाहते तो । ये MBBS के मुकाबले थोड़ा आसान कोर्स होता है और कम खर्चीला भी होता है, ये कोर्स भी 5.5 साल की अवधि का होता है जिसमे 4 साल की आपकी पढ़ाई और 1 से 1.5 साल की आपकी ट्रेनिंग होती है ।
B.Phara ( Bechelor Of Pharmacy )
जैसा कि आप जानते है आजकल के जमाने मे दवाइयों की खपत कितनी बढ़ गई है तो ये कोर्स दवाइयों से ही रिलेटेड है । ये 4 साल की अवधि वाला कोर्स है
जिसे पढ़कर आप अच्छी मल्टीनेशनल दवाई की कंपनीयो में जॉब कर सकते है और अगर आपको जॉब नही करनी तो आप अपना खुदका मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है जिसकी आजके दौर में लोगो को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है ।
इसके अलावा आप 4 साल के इस कोर्स को करने के बाद आप MBA भी कर सकते है जिसके बाद आप बतौर रिसर्चर काम कर सकते है या फिर मार्केटिंग सेक्टर में जा सकते है ।
इनके अलवा भी और कोर्स है जिन्हें आप 12th Science के बाद कर सकते है जैसे
- ANM – Nursing Course
- BHMS (Homoeopathy)
- BUMS (Unani)
- Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry (B.VSc AH)
- Bachelor of Naturopathy & Yogic Science (BNYS)
- Bachelor of Physiotherapy
- Integrated M.Sc
- B.Sc. Nursing
- B.Sc. Dairy Technology
- B.Sc. Home Science
- Bachelor of Pharmacy
- Biotechnology
- BOT (Occupational Therapy)
- General Nursing
- BMLT (Medical Lab Technology)
- Paramedical Courses
- B.Sc. Degree
- BA
- MD – Medical Course
- LLB (Bachelor of Law)
- Education/ Teaching
- Travel & Tourism Courses
- Environmental Science
- Fashion Technology
- Hotel Management
- Designing Courses
- Media/ Journalism Courses
- Film/ Television Courses
- CA Program
- ICWA Program
- CS Program
12th Science Diploma Courses
दोस्तों पांच ऐसे भी डिप्लोमा कोर्सेस है जिन्हे आप 12 के बाद कर सकते है। ये कोर्सेस एक साल से लेकर 2 साल तक होते है ।कुछ एक साल बी होते है।
डिप्लोमा इन फ़ैशन डिज़ाइन:
ये एक अलग कोर्स भी होता है और डिप्लोमा भी कर सकते है।अगर आप कपड़ों के साथ अलग अलग तरीके एक्सपेरिमेंट करना चाहते है तो एक अच्छा कोर्स है।इस कोर्स में फैब्रिक के बारे में उसे कैसे बुने,कैसे पैटर्न बनाए ये सब सिखाते है।
डिप्लोमा इन इंटरियर डेकोरेशन:
इस में घर,होटल,या किसी भी कोटि हो, उसे सजाने की नई नई तरीके सिखाते हैं।इस में इंटर्नशिप भी होता है।
डिप्लोमा इन योगा:
आज कल होगा बहुत प्रसिद्ध हो गई है और सब को पसंद भी आरही है।इस में योगा को सही तरीके में कैसे करना चाहिए ये सिखाते हैं।इस कोर्स से अपना एक इंस्टिट्यूट भी खोल सकते है।
डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन:
इसमें एचटीएमएल,जावा, नेटवर्किंग,और कई सीख सकते है।अगर आप कंप्यूटर सीखना चाहते है तो ये अच्छा विकल्प है।
डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग:
आज कल इसका शाउक बहुत है। डिजिटल माध्यम से कैसे मार्केटिंग करते है इस बात हम सीख सकते है।
ऊपर बताई गई कोर्स के अलावा आप इवेंट मैनेजमेंट कर सकते हैं,एयर होस्टेस, एनीमेशन और मल्टीमीडिया भी अच्छे विकल्प है।
इनके अलवा भी और कोर्स है जिन्हें आप 12th Science के बाद कर सकते है जैसे
- Diploma in Beauty Culture & Hair Dressing
- Computer Hardware
- Dress Designing – DDD
- Drawing and Painting
- Cutting and Tailoring
- Web Designing
- Graphic Designing
- Information Technology
- Application Software Development – DASD
- Textile Designing – DTD
- Hospital & Health Care Management
- Physical Medicine and Rehabilitation
- Film Arts & A/V Editing
- Animation and Multimedia
- Print Media Journalism & Communications
- Film Making & Digital Video Production
- Mass Communication
- Mass Media and Creative Writing
- Animation Film Making
- Air Hostess
- Air Crew
- Event Management
- HR Training
- Computer Courses
- Foreign Language Courses
After 12th ITI Diploma Courses
12th Science के बाद आपके पास ITI का भी विकल्प है ITI Course करने के लिए 6 महीने से 2 वर्ष की अवधि निर्धारित की गयी है, बाकि अगर आप इस Course को 10th पास करने के बाद करते है तो इसके लिए अधिक समय भी लग सकता है, मतलब की यह पूरी तरह Student की पाठ्यक्रम के प्रकार पर निर्भर करता है।
- Draughtsman Civil
- Draughtsman Mechanical
- Electrician
- Electronics Mechanic
- IT and Electronics System Maintenance
- Instrument Mechanic
- Machinist Grinder
- Mechanic Motor Vehicle
- Radio and TV Mechanic
- Radiology Technician
- Insurance Agent
- Refrigeration and Air Conditioner Mechanic
- Surveyor
- Library and Information Science
- Tool and Die Maker
- Fitter
- Machinist
- Painter (Domestic)
- Painter (Industrial)
- Turner
- Weaving Technician
- Wire man
- Foundry man Technician
- Creche Management
- Spinning Technician
- Architectural Assistant
- Auto Electrician
- Vessel Navigator
- Firemen
- Automotive Body Repair
- Automotive Paint Repair
- Cabin or Room Attendant
- Spa Therapy
- Para Legal Assistant
- Leather Goods Maker
- Hospital Waste Management
- Dairying
- Food and Vegetable Processing
- Carpenter
- Finance Executive
- Computer Hardware and Networking
- Catering and Hospitality Assistant
- Fire Safety and Industrial Safety Management
- Counseling Skills
- Gold Smith
- Drive Cum Mechanic (Light Motor Vehicle)
- Preparatory School Management (Assistant)
- Surface Ornamentation Techniques
- Institution House Keeping
- Dent Beating and Spray Painting
- Cane Willow and Bamboo Worker
- Mechanic Diesel
- Marine Engine Fitter
- Mechanic Tractor
- Interior Decoration and Designing
- Mason
- Plastic Processing Operator
- Plumber
- Scooter and Auto Cycle Mechanic
- Sheet Metal Worker
- Steel Fabricator
- Welder (Gas and Electric)
- Baker and Confectionery
- Commercial Art
- Architectural Draughtsmanship
- Computer Operator and Programming Assistant
- Craftsman Food Production
- Cutting and Sewing
- Desktop Publishing Operator
- Mechanic Communication Equipment Maintenance
- Mechanic Lens or Prism Grinding
- Digital Photography
- Footwear Maker
- Dress Making
- Resource Person
- Dress Designing
- Dental Laboratory Equipment Technician
- Embroidery and Needle Work
- Floriculture and Landscaping
- Fashion Technology
- Health and Sanitary Inspector
- Stone Mining Machine Operator
- Hair and Skin Care
- Building Maintenance
- Hospital House Keeping
- Excavator Operator
- Litho Offset Machine Minder
- Physiotherapy Technician
- Mechanic Auto Electrical and Electronics
- Marine Fitter
- Electroplater
- Office Assistant Cum Computer Operator
- Food Beverage
- Pump Operator Cum Mechanic
- Basic Cosmetology
- Business Management
- Mechanic Agricultural Machinery
- Secretarial Practice
- Lift and Escalator Mechanic
- Health Safety and Environment
- Agro Processing
- Mechanic Mechatronics
- Steno English
- IT and Communication System Maintenance
- Travel and Tour Assistant
- Human Resource Executive
- Sanitary Hardware Fitter
- Mechanic Mining Machinery
- Rubber Technician
- Steno Hindi
- Weaving (Silk and Woollen Fabric)
- Laboratory Assistant
- Steward
- Call Centre Assistant
- Horticulture
- Old Age Care Assistant
- Multimedia Animation and Special Effects
- Corporate House Keeping
- Data Entry Operator
- Medical Transcription
- Domestic House Keeping
- Plate Maker Cum Impositor
- Front Office Assistant
- Event Management Assistant
- Office Machine Operator
- Tourist Guide
- Marketing Executive
( नोट :- इस आर्टिकल में सिर्फ जरूरी बातें कवर की गई है इसके अलावा और भी बहुत कुछ हो सकता है । )
उम्मीद है दोस्तो आपको हमारे द्वारा 12th Science ke baad ye Course Kare दी गई ये जानकारी अच्छी लगी होगी । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो ये आर्टिकल अपने दोस्तों जे साथ शेयर करे और आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर फॉलो कर सकते है जिससे आपको हमारे नए आर्टिकल की जानकारी मिलती रहे । धन्यवाद