anm course in hindi

ANM Nursing Course Fees , Full Forms, Admission, Salary & Jobs

आज के समय में चिकित्सा के कोर्स युवाओं के बीच में काफी लोकप्रिय हो रहा है। चिकित्सा के फील्ड में कैरियर के काफी अवसर खुल जाते हैं जिस वजह से विद्यार्थी 12वीं के बाद अपना कैरियर चिकित्सा के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। ANM भी एक ऐसा ही कोर्स है जिससे काफी युवा 12वीं के बाद करना आप पसंद करते हैं।

ANM क्या है : What is Anm 

ANM या उसे साधारण भाषा में कहे तो ऑग्ज़ीलियरी नर्स मिडवाइफरी मेडिकल नर्सिंग में 2 वर्षीय पूर्व स्नातक सर्टिफिकेट कोर्स होता है। हालांकि इस कोर्स की अवधि विभिन्न संस्थाओं द्वारा अपनी तरफ से निर्धारित करी जाती है। ANM कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा में 45% अंक लाना अनिवार्य होता है।

भारत में इस कोर्स को कराने के लिए औसत फीस ₹10,000 से ₹5,00,000 तक होती है। यह कोर्स चिकित्सा के क्षेत्र से संबंधित है और इसमें स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण घटकों को शामिल किया जाता है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों को उचित चिकित्सा प्रदान करना है जिसके माध्यम से लोग जन्म से मृत्यु तक अपने जीवन की गुणवत्ता को बरकरार रख सके। ANM का पाठ्यक्रम हर शैक्षिक संस्थान के हिसाब से बदलते रहता है।

ANM पेशेवरो को फॉरेंसिक नर्स, हेल्पर टीचर, ट्रैवलिंग नर्स, लीगल कंसलटेंट, क्लिनिकल नर्स स्पेशलिस्ट, जूनियर लेक्चरर आदि के रूप में काफी डिमांड है। ANM कोर्स को करने के बाद नर्सों को वार्षिक वेतन के रूप में ₹3,00,000 से ₹10,00,000 तक आसानी से मिल जाते हैं। नर्स का वेतन उसके अनुभव के आधार पर दिया जाता है।

ANM Nursing ka Full Form in Medical : Auxiliary Nurse Midwifery
ANM Full Form in Hindi : ऑग्ज़ीलियरी नर्स मिडवाइफरी

ANM Course Highlights

Course Name  Auxiliary Nursing Midwifery (Nursing) 
Course Level  Diploma 
Duration  2 Year
Eligibility विज्ञान स्ट्रीम में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 + 2
Admission Process प्रवेश परीक्षा की योग्यता के बाद काउंसलिंग के आधार पर।
Examination Type Semester System
Course Fee INR 10,000 to 5 Lacs
Starting Salary 3 से 10 लाख प्रति वर्ष
Top Recruiting Companies Indian Red Cross Society, Indian Nursing Council, State Nursing Councils, Kailash Hospital, Metro Hospital, AIIMS, Fortis Hospital, Orphanage, etc
Top Recruiting Areas Medical Colleges, Nursing Homes, Self-Clinic, Medical Labs, Medical Content Writing, Community Healthcare Centres, etc.
Job Positions क्लिनिकल नर्स विशेषज्ञ, कानूनी नर्स सलाहकार, फोरेंसिक नर्सिंग, मैडम, प्रभारी और सहायक, शिक्षक और जूनियर व्याख्याता, यात्रा नर्स, रिसेप्शनिस्ट और प्रवेश ऑपरेटर, ब्रांड प्रतिनिधि और हाइपर, बिक्री-खरीद सहायक, आपातकालीन कक्ष नर्स और मिडवाइफ नर्स, अन्य।

ये भी पढिये 

इस कोर्स में दाखिल होने की पात्रता : Anm Course Eligibility

नीचे उन न्यूनतम मापदंडों को लिखा गया है जो कि इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आवश्यक हैं।

  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना।
  • 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करना, SC और ST उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 40% रखे गए हैं।
  • 12वीं की कक्षा में उम्मीदवार के पास विज्ञान का विषय होना आवश्यक है।

प्रवेश प्रक्रिया : ANM Admission Process  

इस कोर्स को कराने वाले अधिकांश शैक्षिक संस्थान प्रवेश परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों का चयन करते हैं, इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है

जहां कोर्स के लिए उनकी सामान्य योग्यता को परखा जाता है। हर शैक्षिक संस्थान की प्रवेश प्रक्रिया एक दूसरे से भिन्न होती है। ANM कोर्स में विद्यार्थी के दाखिले को उसके प्रवेश परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त करें गए अंको के आधार पर किया जाता है।

कुछ शैक्षिक संस्थान ऐसे भी होते हैं जो विद्यार्थी को उसके द्वारा 12वीं में लाए गए अंकों के आधार पर प्रवेश दे देते हैं। नीचे भारत के टॉप शैक्षिक संस्थानों के नाम दिए हैं जो कि इस कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा करवाते हैं।

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज
  • रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • अहिल्याबाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दिल्ली
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ, कोलकाता
  • विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, लखनऊ
  • राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग, दिल्ली
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, बेल्लूर

ANM कोर्स का पाठ्यक्रम : ANM Syllabus 

नीचे हमने ANM कोर्स के पाठ्यक्रम को व्यवहारिक रूप मे लिखा है।

Year1 Year2
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग मिडवाइफरी
स्वास्थ्य संवर्धन स्वास्थ्य केंद्रीय प्रबंधन
प्राथमिक हेल्थ केयर रोगों के रोकथाम और स्वास्थ्य की बहाली
चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग

भारत में एएनएम टॉप कॉलेज : ANM Top College in india 

Name of Institute City Average Annual Fees (in INR)
Noida International University Gautam Budh Nagar 72,000
Teerthanker Mahaveer University Moradabad 61,200
Swami Vivekananda Subharti University Meerut 1,00,000
Assam Down Town University Guwahati 1,50,000
Tilak Maharashtra Vidyapeeth Pune 76,000
Arrdekta Institute of Technology Sabarkantha 1,13,000
Parul University Vadodara 24,000
UP Rural Institute of Medical Sciences and Research Etawah 24,000

कैरियर संभावनाएं : ANM Career Scope

कुशल एवं योग्य नर्सों की आवश्यकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हालांकि ANM कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है जिस वजह से यह एक बढ़िया नौकरी की गारंटी नहीं देता है

लेकिन फिर भी स्वास्थ्य सेवा में कार्य करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स 12वीं के बाद काफी लाभदायक है। इस कोर्स को करने के बाद नर्सिंग होम, वृद्ध आश्रम, अस्पतालों, उद्योगों और सशस्त्र बलों में रोजगार के कई अवसर खुल जाते हैं।

ANM नर्सिंग कोर्स करने के बाद रोजगार के विकल्प

  • सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता
  • होम नर्स
  • स्वयं का क्लीनिक
  • वृद्धाश्रम
  • मेडिकल लैब
  • चिकित्सा संबंधित लेखन
  • निजी एवं सरकारी अस्पताल
  • समुदायिक हेल्थ केयर सेंटर

आशा है Friends की आपको हमारे द्वारा “ANM Course” के बारे मे लिखा गया Blog पसंद आया होगा। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें l

अगर आप भविष्य में ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे  इंस्टाग्राम पेज और  फेसबुक पेज को लाइक करें जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे l

Related Queries : Anm Full form, Anm full form in Medical , Anm course full form, anm nursing full form, anm ka full form, what is the full form of anm, anm ki full form, anm full form in hindi

1/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top