गुरु पूर्णिमा को वेद्यास पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है जिसे वेदव्यास के जन्मदिन पर मनाया जाता है। दोस्तों आज इस आर्टिकल से हम गुरु को सम्बोधित करती 6 अनमोल कविता आपको बताने जा रहे है l इन कविताओ को बोलकर आप अपने गुरुओ का सम्मान कर सकते है l
जैसे नाम से स्पष्ट होता है ,ये गुरु पूर्णिमा पर्व गुरु के लिए समर्पित है। गुरु पूर्णिमा शब्द किसी भी कार्य की या भाव कि पूर्णता को प्रदर्शित करता है। जिस में कुछ भी अधूरा ना रहे, पूरी गुणों के और भावों के ज्ञान का समावेश हो।
गुरु पूर्णिमा का अर्थ : जिस में कुछ भी अधूरा ना रहे, पूरी गुणों के और भावों के ज्ञान का समावेश हो l
भारतीय संस्कृति में गुरु का को सम्मान है। वह भगवान तुल्य माना जाता है। या हम ऐसा कहे की गुरु को ही भगवान माना गया है। गुरु ही हमारे जीवन से अज्ञान अंधकार को मिटाता है। गुरु हमे इस लायक बनाते है कि हम हमारी जीवन को सही तरह से,सही दिशा में और सही अर्थों के साथ जी सके।
तो अगर आप भी इस गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु को खास महसूस करवाना चाहते हैं तो उन्हें ये दिल छू लेने वाली , अनमोल वचन कर विश कर सकते हैं।
16 जुलाई यानी आज रविवार के दिन गुरु पूर्णिमा (Happy Guru Purnima 2020) है। इस खास दिन आप अपने गुरुओं को कुछ खास अनमोल वचन भेजकर उन्हें धन्यवाद कह सकते हैं। यहां देखिए कई ढेर सारे महत्व और सम्मान से भरे हुई मैसेज और फेसबुक स्टेट्स
Guru Purnima Anmol Vachan in Hindi
Guru Quotes in Hindi गुरु पर महान लोगों के अनमोल वचन
यह तन विष की बेलरी गुरू अमृत की खान. सीस दिए जो गुरू मिले तो भी सस्ता जान.
– कबीर
मार्ग को न जानने वाला अवश्य ही मार्ग को जानन वाले से पूछता हैं. गुरू के अनुसासन का यही कल्याणदायक फल है कि वह अनुशासित, अज्ञानी पुरूष भी ज्ञान को प्रकाशित करने वाला वाणियों को प्राप्त करता है.
– ऋग्वेद
गुरु गोबिंद दोऊ खड़े, का के लागूं पाय. बलिहारी गुरु आपणे, गोबिंद दियो मिलाय.
-कबीरदास
बिन गुरू होय न ज्ञान.
-तुलसीदास
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं..
सही क्या है? गलत क्या है? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है? और सच क्या है? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं आप !!
जो शिष्य होकर भी शिष्यचित बर्ताव नहीं करता,
अपना हित चाहने वाले गुरू को उसकी घृष्टता क्षमा नहीं करनी चाहिए.
-वेदव्यास
हरि सा हीरा छाड़ि कै, करै आन की आस. ते नर जमपुर जाहिँगे, सत भाषै रैदास.
– रैदास
अपना गुरू स्वयं प्राणी ही होता है, विशेस्कर पुरूष के लिए, क्योंकि वह प्रत्यक्ष और अनुमान से श्रेय को जान लेता है.
-भागवत
ध्यान का आदिकारण गुरू मूर्ति है गुरू का चरण पूजा का मुख्य स्थान है. गुरू का वाक्य सब मन्त्रों का मूल है और गुरू की कृपा मुक्ति कारण है.
-स्कन्दपुराण
Guru Quotes in Hindi- शिष्य के धन का हरण करने वाले गुरू बहुत से हैं परन्तु शिष्य के दुःख को हरने वाला गुरू दुर्लभ है.
-स्कन्दपुराण
बन्धुओं तथा मित्रों पर नहीं, शिष्य का दोष केवल उसके गुरू पर आ पड़ता है. माता-पिता का अपराध भी नहीं माना जाता क्योंकि वे तो बा ल्यावस्था में ही अपने बच्चों को गुरू के हाथों में समर्पित कर देते है.
-भास
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
करता करे न कर सके गुरु करे सो होए,
तीन लोक नो खंड में गुरु से बड़ा ना कोई!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है।
Happy Guru Purnima
गुरु पूर्णिमा, महत्व, मान्यता पूजा विधि, सावधानिया और तिथियाँ मिलेगा गुरुओ का आर्शीवाद
ये भी देखे :
- गुरु पूर्णिमा पर कविता : गुरु को सम्बोधित करती 6 अनमोल कविता l
- गुरु पूर्णिमा पर निबंध l
- गुरु पूर्णिमा पर भाषण l
- Guru Purnima Status 2020
- Guru Purnima Messages 2020
- Guru Purnima Wishes 2020
- Guru Purnima Quotes 2020
- World Population Day 2020
उम्मीद है दोस्तो आपको हमारे द्वारा “Happy Guru Purnima Shayari 2020” दी गई ये जानकारी अच्छी लगी होगी । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो ये आर्टिकल अपने दोस्तों जे साथ शेयर करे और आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर फॉलो कर सकते है जिससे आपको हमारे नए आर्टिकल की जानकारी मिलती रहे । धन्यवाद