sgpt or sgot test in hindi

SGPT और SGOT टेस्ट क्या है ? और ये टेस्ट क्यों किया जाता है

आजके इस लेख में हम Sgpt Or Sgot Test के बारे में बात करेंगे जिसे Liver Function Test के नाम से भी जाना जाता है l Sgpt or Sgot Test हमे कब करने की जरुरत पडती है  ?

Liver के लिए ये Test क्यों जरुरी होता है  क्या इस Test से पहले हमे कोई सावधानिया बरतनी चाहिये l इस Test में आये परिणामो का क्या मतलब होता है ? क्या कोई ऐसा घरेलू तरीका है जिससे हम हमारे Liver की समस्या से निजात पा सकते है या फिर कोई आयुर्वेदिक दवा जिससे इसके प्रभाव को कम किया जा सके l

कुछ इसी प्रकार के सवाल आपने मन में उठ रहे होंगे  l तो आप इस लेख को पूरा पढिये आपके सारे सवालों के जवाब इस लेख में मिल जायेगा l

Liver हमारे शरीर में सबसे बड़ा ऑर्गन (Organ) है l इसकी Position हमारे शरीर में Abdominal Cavity के उपर Right Side में होती है इसका बजन 1.2-1.4kg तक हो सकता है इसके कार्यो की बात की जाये तो ये हमारे शरीर में as a HR Manager की तरह काम करता है l

जिस प्रकार एक कंपनी में HR Manager ये तय करता है की किस Employee को रखना है और किसको नही ठीक उसी प्रकार हमारा शरीर भी एक कंपनी जैसा है और हमारा Liver उसका HR Manager जो ये तय करता है की कौन हमारे शरीर के लिए अच्छा है कौन हमारे शरीर के लिए बुरा l किसे रखना है और किसे बाहर निकलना है ये सारे काम हमारा Liver ही करता है l

लीवर लगभग 300 से ज्यादा विभिन्न प्रकार के कार्य हमारे शरीर में करता है जैसे रक्त में शर्करा को नियंत्रण करना, विषाक्त पदार्थ को अलग करना, ग्लूकोज को ऊर्जा में बदलना, प्रोटीन पोषण की मात्रा को संतुलन करना आदि l

क्या आप जानते है कि लीवर शरीर में रक्त बनाता है और यह काम वह जन्म से पहले ही शुरू कर देता है.

तो अभी तक आप जान चुके होंगे की Liver हमारे शरीर का कितना महत्वपूर्ण भाग होता है तो ऐसे में उसका स्वस्थ रहना बहुत जरुरी हो जाता है आजके दोनों Test Sgpt or Sgot ये दोनों ही Liver के लिए किये जाते है तो चलिए देखते है क्या है और क्यों किये जाते है l

SGPT और SGOT TEST क्या है : WHAT IS SGPT OR SGOT TEST

 

SGPT Test in Hindi : SGPT टेस्ट खून में GPT की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है। GPT (Glutamate Pyruvate Transaminase) यह एक प्रकार का एंजाइम (Enzyme) होता है, जो बहुत कम मात्रा में शरीर के कई ऊतकों में पाया जाता है l

लेकिन अधिक मात्रा में यह यकृत (Liver) और हृदय (Heart) कि कोशिकाओं में पाया जाता है। जिन कोशिकाओं में यह एन्जाइम जमा होता है, अगर वे क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, तो यह एंजाइम खून में मिल जाता है। इस एंजाइम को ALT भी कहा जाता है। जिसका Full Form Alanine Transaminase होता है l

SGPT Test Liver Functions के टेस्ट में से एक होता है और इसका इस्तेमाल अंदरूनी अंगों और ऊतकों संबंधी समस्याओं की जांच करने के लिए भी किया जाता है। इस टेस्ट में यह देखा जाता है कि रक्त में GPT का Level Normal है, Normal से कम है या फिर अधिक है ।

SGPT की NORMAL RANGE 7-55U/L ये हमारे शरीर में  MUSCLE , BRAIN , LIVER से निकलता है अगर इसका LEVER HIGH हो जाता है तो इसका मतलब है की आपने अल्कोहल का सेवन किया है जिसकी वजह से LIVER FUNCTION DAMAGE हो चूका है l

SGOT Test in Hindi : SGOT भी लिवर में पाया जाने वाला एक एंजाइम होता है जिसे AST (Aspartate Aminotransferase) के नाम से भी जाना जाता है ।

हार्ट, किडनी और ब्रेन जैसे अंगों में भी ये एंजाइम थोड़ी मात्रा में पाया जाता है इसलिए इन अंगों से जुड़े रोग होने पर भी SGOT की मात्रा बढ़ सकती है।
इसके अलावा स्टेरॉइड्स, कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले ड्रग्स का सेवन भी ब्लड में SGOT की मात्रा को बढ़ा सकता है। SGOT की NORMAL RANGE 5-40 U/L होती है।

जब लिवर को किसी प्रकार की क्षति होती है या कोई बीमारी होती है तो रक्त में इस एंजाइम की मात्रा बढ़ जाती है जो लिवर की बीमारी की तरफ इशारा करती है । लिवर की बीमारी केवल SGOT टेस्ट (एसजीओटी परीक्षण) से ही कन्फर्म नहीं होती है । इसके आलावा भी कई और टेस्ट जैसे SGPT या ALT .

SGPT Full Form in Medical : Stands For Serum Glutamic Pyruvic Transaminase

SGOT Full Form in Medical : Serum Glutamic Oxaloacetic Transaminase

ये भी पढ़े 

Best Health Information Website in indiaCheck Here 

SGPT और SGOT टेस्ट क्यों किया जाता है : WHY SGPT OR SGOT TESTS ARE DONE

ALT/AST टेस्ट मुख्य रूप से Liver के रोगों का पता लगाने के लिए किया जाता है, खासकर सिरोसिस और हेपेटाइटिस के मामले में  जो शराब, ड्रग्स या वायरस के कारण होते हैं । एसजीपीटी टेस्ट लिवर में क्षति का भी पता लगाता है ।

SGPT टेस्ट का इस्तेमाल कोलेस्ट्रोल कम करने वाली दवाओं और अन्य दवाएँ जो Liver को प्रभावित करती हैं आदि के प्रभावों पर नजर रखने के लिए भी किया जाता है ।

जिन लोगों में Liver रोग विकसित होने के जोखिम बढ़ जाते हैं, उनमें एएलटी टेस्ट को अकेले या आवश्यकता पड़ने पर अन्य टेस्टों के साथ भी किया जा सकता है। खून में GPT/ALT की मात्रा बढ़ने के कुछ प्रमुख कारक निम्न हैं:-

  • जिस व्यक्ति के परिवार में पहले से कभी Liver संबंधी रोग हुआ हो।
  • जो लोग मोटापे से पीड़ित हैं या जिनको डायबिटीज़ है।
  • जो व्यक्ति बहुत अधिक शराब या ड्रग्स का सेवन करता हैं।
  • ऐसे व्यक्ति जो पहले कभी किसी भी कारण से हेपेटाइटिस वायरस के संपर्क में आए हों।
  • लिवर का आकार बढ़ने पर
  • बार-बार कमजोरी महसूस होने पर
  • बार-बार अचानक से पेट में दर्द महसूस होने पर
  • भूख में कमी होने पर
  • मतली और उलटी होने पर
  • जो लोग मोटापे से पीड़ित है या जिनको डाइबिटीज की समस्या है

SGPT और SGOT टेस्ट के जोखिम : SGPT and SGOT TEST RISK

GPT/AST टेस्ट को एक सुरक्षित प्रक्रिया माना गया है । हालांकि, जिस जगह पर खून निकालने के लिए सुई लगाई जाती है, वहां पर हल्का नीला निशान पड़ सकता है । सुई निकालने के बाद कुछ मिनट तक उस जगह पर दबाव रखने से निशान पड़ने के जोखिम को कम किया जा सकता है ।

हालांकि, ज्यादातर टेस्टों की तरह इसमें भी खून निकालने के कारण निम्न समस्याएँ हो सकती हैं:-

  • खून निकालने के लिए नस ना मिलने के कारण सुई से कई जगह पर छेद करना,
  • जहां पर सुई लगी थी उस जगह संक्रमण होना,
  • हेमेटोमेटा (त्वचा के नीचे खून जमा होना, जिससे गांठ या नीला पड़ सकता है),
  • बेहोशी या सिर घूमना।

SGPT टेस्ट कब करना चाहिये : WHEN TO GET TASTED WITH SGPT TEST IN HINDI 

यदि आपके जिगर की बीमारी या क्षति के लक्षण हैं, तो आपका डॉक्टर ALT/AST की सिफारिश कर सकता है:

  • पेट दर्द या सूजन
  • उल्टी
  • पीली त्वचा या आँखें
  • निर्बलता
  • अत्यधिक थकान
  • गहरे रंग का मूत्र
  • त्वचा में खुजली

 

 

बढ़े हुए ALT (SGPT) और AST (SGOT) को कैसे कम करें ?

हम आपको 2 ऐसे तरीके बतायंगे जिसकी सहायता से आप बड़े ही आसानी से बिना किसी SIDE EFFECT (दुस्प्रभाव ) के अपने SGPT OR SGOT को कम कर सकते है l एक घरेरू तरीका है और दूसरा आयुर्वेद l

1. घरेरू तरीका 

जो चीजें में अभी आपको बताऊंगा उन्हें करके आप शरीर में GPT के Level को Maintain कर सकते हैं, तो चलिए अब हम ये 3 तरीके जान लेते हैं :

आपको फोलेट या फोलिक एसिड ज्यादा खाना चाहिए l 

फोलेट से भरपूर भोजन ज्यादा खाने से या फिर फोलिक एसिड का सप्लीमेंट खाने से ALT का Level‌ कम होते देखा गया है, बहुत सारे वैज्ञानिक अध्ययनों में यह बात साबित हो चुकी है।

फोलेट , विटामिन बी9 का कुदरती रूप है जो खाद्य पदार्थों में पाया जाता है और फोलिक एसिड, विटामिन बी9 का प्रयोगशाला में बनाया गया रूप है जो दवा के रूप में बाजार में उपलब्ध है।

जिन चीजों में फालेट ज्यादा मात्रा में होता है वह चीजें हैं, हरी पत्तेदार सब्जियां, पालक, काले चने, सफेद चने, राजमा, मसूर, सोयाबीन, मूंग, मटर, मुंगफली, चुकंदर, शलगम, केला, पपीता इनके अलावा आप Folic Acid का Supplement भी खा सकते हैं।

आपको एक दिन में 800 माइक्रोग्राम फोलिक एसिड का सप्लीमेंट खाना चाहिए। यहां 800 Mg, 0.8 मिलीग्राम के बराबर है। फोलिक एसिड का ALT के Level पर कितना असर होता है यह देखने के लिए जितने भी वैज्ञानिक अध्ययन किए गए हैं उनमें 800 माइक्रोग्राम फोलिक एसिड का इस्तेमाल ही किया गया है।

विटामिन बी कम्पलैक्स का एक सदस्य जो हरे पोधों के ऊतकों, यकृत तथा खमीर में पाया जाता है

आपको कम फैट और कम कार्बोहाइड्रेट वाली डाइट खानी चाहिए

आपको दिन में कम से कम पांच बार ताजे फल व ताज़ी सब्जियां खानी चाहिए। यदि आप मांसाहारी हैं तो आपको हफ्ते में कम से कम दो बार फैटी फिश खानी चाहिए क्योंकि फैटी फिश में ओमेगा 3 फैटी एसिड होते हैं

जो Heart और Liver के लिए अच्छे होते हैं। आपको बिना फैट वाला दूध या कम फैट वाला दूध ही पिना चाहिए और दूसरे डेयरी Products भी कम फैट वाले ही खाने चाहिए। आपको साबूत अनाज खाने चाहिए जैसे दलिया। तलि हुई चीजें नहीं खानी चाहिए।

लेकिन दोस्तों इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि हमारे द्वारा बताई गई इन चीजों के सेवन से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें

2. आयुर्वेद दवा 

मार्केट में बहुत सारे आयुर्वेदिक लिवर टॉनिक मौजूद है जो लिवर से संबंधित बीमारियों के लिए बने हुए हैं आज हम जिस लिवर टॉनिक की बात करने जा रहे हैं जो आजकल बहुत ज्यादा यूज में लिया जा रहा है l जो कि भारत में बहुत ही ज्यादा मात्रा में बिक रहा है l और भारत के जाने-माने डॉक्टर भी इस दवा का सेवन करने का सलाह दे रहे है l 

आजकल यूरोपियन देशों में भी ये दवा बहुत Export किया जा रहा है और इसे वहां बहुत ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है l तो आज का हमारा  लिवर टॉनिक हिमालया लिव-52 है l जो कि एक लीवर से ग्रसित व्यक्ति के लिए वरदान साबित हो सकता है तो चलिए इसके बारे में सारी जानकारी जानते हैं l 

Himalaya Liv.52 Tablet or Syrup 

Liv52 यह एक आयुर्वेदिक उत्पाद है जिसका उत्पादन हिमालया ड्रग कंपनी द्वारा किया जाता है। मुख्य रूप से यह लिवर को मजबूती प्रदान करने का कार्य करता है इसके अलावा या डैमेज लिवर को मजबूती प्रदान करता है यह पूर्णता आयुर्वेद पर आधारित दवा है ।

प्राकृतिक जड़ी बूटियों से बनी यह दवा हमारे लीवर को मजबूत बनाने के साथ साथ पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है. बुख बढाता है जिससे स्वास्थ्य में सुधार आता है. इस दवाई को हेल्थ सप्लीमेंट के तोर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।

यह हमारे लिवर में होने वाले कई तरह की बीमारियों से बचाता है । और हमारे से सेल्यूलर ग्रौथ को बढ़ाता है। यह हमारी सेल मेंब्रेन को बचाता है। इसके अलावा यह लिवर में एंजाइम्स को मेंटेन करता है और टॉक्सिंस और लीवर इंफेक्शन से बचने मदद करता है।

Liv 52 टेबलेट,सिरप, और ड्राप तीनो प्रकार में उपलब्ध है. इसके इस्तेमाल से हेल्थ ठीक रहती  है। यह पेट की समस्या, गैस,सुस्ती,उल्टी, और बुख की कमी को दूर करता है ।

निम्नलिखित उत्पाद का उपयोग कर Liv52 की सिरप और टेबलेट को बनाया जाता है।
  • हिमसरा काबरा ( Humara capparis spinosa)
  • कासनी चिकोरी (Kasani cichorium)
  • काकमाची ( kakamachi)
  • अर्जुना ( Arjuna)
  • झउका ( Jhavuka)
  • Biranjasipha
Liv 52 के फायदे क्या होते है ?
  • लिवर सिरोसिस के खतरे को कम करता है liv52 टेबलेट
  • भूख को बढ़ाने का कार्य करता है liv52 सिरप
  • पाचन क्रिया को ठीक कर शरीर से विषाक्त पदार्थ निकालने में मदद करता है liv 52 सिरप
  • शराब के सेवन से रक्षा करता है लिव 52 टेबलेट का सेवन
  • हैंगओवर से लड़ने में मदद करता है liv52 टेबलेट 
  • शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकालता है लिव-52 सिरप
  • पीलिया अथवा जॉन्डिस के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है लिव-52 का सेवन
  • एनीमिया की समस्या को दूर करता है लिव-52 सिरप
  • गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है liv52 टेबलेट

निचे आपको दोनों ही (Syrup or Tablet ) की Amazon  लिंक दी गई है वह से आप खरीद सकते है l
Note : बच्चों के लिए आप Syrup और बडो के लिए Tablet का इस्तमाल करे l 

तो अगर आप भी एसजीपीटी (SGPT) और एसजीओटी (SGOT) से परेशान है तो आज ही हिमालया लिव-52 टेबलेट बुक करवा दीजिए जिसकी कीमत मात्र ₹98 है ( नीचे आपको हिमालय लिव-52 की लिंक दी गई है आप उस पर क्लिक करके अमेजॉन से खरीद सकते हैं ) यह टेबलेट आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है 

टेबलेट के लगातार इस्तेमाल से ना केवल आपका एसजीपीटी और एसजीओटी लेवल कम होगा बल्कि आपका लीवर भी स्वस्थ रहेगा यह एक आयुर्वेद टैबलेट है जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा l 

Himalaya Liv.52 Tablets – 100 Counts 
Buy Now 

Himalaya Liv 52 DS Syrup – 200 ml 

 

ये भी देखिये 

चिकित्सा के क्षेत्र में सर्वोच्च शैक्षणिक डिग्री एमडी  के बारे में l 

डीडीटी दुनिया का सबसे खतरनाक किटनाशक है।

DISCLAIMER
कोई भी TREATMENT से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले

 

आशा करते हैं Friends की आपको हमारे द्वारा SGPT/SGOT पर लिखा गया Blog पसंद आया होगा। यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends व Social Media Sites पर Share ज़रूर करें

यदि आपके मन में SGPT OR SGOT TEST से संबंधित कोई सवाल उठ रहा है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं तथा भविष्य में ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए हमारे Blog को follow कर सकते हैं, धन्यवाद।

Related Queries : sgot test in hindi, sgot full form in hindi, sgot full form in medical, sgot ka full form, sgpt full form in hindi, sgpt full form in medical, sgpt ka full form, sgpt long form, sgpt test full form , sgot test full form

FAQ : ABOUT SGPT OR SGOT 

SGPT Test क्या होता है ?

ये एक Liver Function Test है जिससे लीवर से जुडी समस्याओ का पता लगाया जाता है l

SGPT का NORMAL LEVEL कितना होना चाहिये ?

SGPT का NORMAL RANGE 7-55U/L होना चाहिये l

SGPT TEST कब करना चाहिये है ?

अगर आपको लीवर से जुडी कोई समस्या जैसे : भूख कम लगना , लीवर में सुजन , खाना ना पच पाना इत्यादी समस्या है तो डोक्टर आपको SGPT TEST कराने की सलाह देते है l

क्या SGPT के LEVEL को घरेरू तरीको से कम किया जा सकता है ?

जी है , ये सम्भव है अगर आपको SGPT LEVEL कम करना है तो आपको कम फैट और कम कार्बोहाइड्रेट वाली डाइट खानी चाहिए l 

SGPT का पूरा नाम क्या है ?

SGPT FULL FORM : Stands For Serum Glutamic Pyruvic Transaminase

SGPT को कम करने के लिये कोई आयुर्वेद दवा है ?

Himalaya Liv.52 जिससे आप लीवर से जुडी सभी समसयाओ का से छुटकारा पा सकते हो l

4.5/5 - (94 votes)

169 thoughts on “SGPT और SGOT टेस्ट क्या है ? और ये टेस्ट क्यों किया जाता है”

    1. आप इस बारे में किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श ले बिना देखे कुछ कहा नही जा सकता

        1. Ànirudh Singh Chouhan

          Sir mera SGOT-314.1 I/UL Our SGPT -33.8 I/UL hai, Sath mai Serum Sodium -135.9 m.eg/I , Serum Potassium
          -5.06 m.eg/I, Hemoglobin -10.9 gm/dal,RBC -3.31 mil/CMM,MCV-101.21 cu micron,MCH-32.93 picograms, Platelates -1.42 lac/cumm hai Kuchh upay gharel upay bataye

    2. Biswajit sutradhar

      Sir mera wife after 7 month pregnant hai tu oska PGOT/AST-250,SGPT/ALT-318 kiya karo koi suggestions dejiye sir

      1. SGOT 96. 6 Aur ,SGPT155 बढ़ गया है नाइस बेटे का उसका प्रॉब्लम मुझे कोई उपाय बताएं सर

        1. आप Himalaya Liv.52 Tablets का सेवन करके देखो अगर SGPT or SGOT कम होता है तो ठीक है वरना आप किसी अच्छे डोक्टर को दिखाओ l

    1. आप पोस्ट में हमारे द्वारा बताये गये घरेरू तरीका का इस्तमाल कर सकते है या फिर आप Himalaya Liv.52 Tablets मंगवा सकते है

        1. आप पोस्ट में हमारे द्वारा बताये गये घरेरू तरीका का इस्तमाल कर सकते है या फिर आप Himalaya Liv.52 Tablets मंगवा सकते है

          1. Mera sgpt 65 hai or shot 45 hai or mujhe liver side pain rahta hai kya koi jyada problem nhi na hai.

  1. Prem Kumar jIswal

    Mera sgpt 80 aaya hai aur mujhe thoda bhi acdt hota hai mera pet dard karta hai sgpt 80 aaya to kya mera liver kharab ho raha hai ya ho gaya hai baki mera sab normal hai

    1. आप डॉक्टर की परामर्श में लिवर फंक्शन टेस्ट करिये जिससे आपकी बीमारी का पता चल पाये

  2. Sir mere sgpt aur sgot level bdaha hai sgpt mere 77 hai aur sgot mera 85 hai kya karna chayi
    Jabki mai lev52 tab bhi kha rah hu

    1. जदुनन्दन

      कोई भी आप को दर्द नासक या फिर पैरासीटा मोल नहीं लेनी है मेरा भी हो गया था 90+ और अब ठीक हुँ

  3. Sir Mera sgpt 766 Aaya hai.or sgot 833 Aaya hai.mujhe koi promblam bhi Nahi Hoti h.sir m drink bhi daily night m karta hu.kiya karu plz

  4. SAR Hamer seek karma hai his tuberclossics ka sickyite huwya hai midicine chlena par liver test krana par alt sgpt aure sgot bhare gya hai eiskliya Jon se midicen diya Jaya SAR cooment kar bataye hume

  5. अनिल कुमार

    Sgot 58 aour sgot 80 h baki sab normal h lekin बाएं तरफ पसली के नीचे हल्का हल्का दर्द होता है बताइए मैं क्या करूं

      1. मेरा SGPT42है एंव SGOT 37 तो क्या ये नाॅर्मल रेंज है प्लीज बताए आप

    1. आप पोस्ट में हमारे द्वारा बताये गये घरेरू तरीका का इस्तमाल कर सकते है या फिर आप Himalaya Liv.52 Tablets मंगवा सकते है

  6. Mushe pairo mai bahut adhik dard tha to doctor ne sgpt aur sgot test karane ko kaha .kya es tarah ke problom ke liye bhi yah test kiya jata hai

  7. सर मेरा SGPT level 340 और SGOT level 360 आया है। डरने वाली बात तो नही हैं।डॉक्टर ने मुझे amlycure DS पिने को बोला है।आप बताये ये सही मुझे क्या करना चाहिए सर।

    1. जी डरने वाली कोई बात नही है sgpt or sgot के level को आसानी से कम किया जा सकता है डोक्टर ने जो बताया है पिने के लिए आप उसे पीजिये या फिर आप Himalaya Liv.52 Tablets मंगवा सकते है

  8. सूर्य प्रकाश सिंह

    सर मेरी पत्नी एस एल ई मरीज है उसका sgot 824 और sgpt 228 और alkaline phosphatase 424 आया है क्या करें

  9. Sgot 64.57 hai sgot 41 hai iska matlab bataye sir please sir doctor daba nahi diya hai bola hai papya folic acid khane ke liye tala hua nahi khane me liye

    1. जी आप पोस्ट में हमारे द्वारा बताये गये घरेरू तरीका का इस्तमाल कर सकते है या फिर आप Himalaya Liv.52 Tablets मंगवा सकते है

  10. Sir,SGPT 113 hai per 10 din se paracetamol kha rha hu dr ne bola iske wajah se temporary badha h sahi ho jaega kya medicine band krne ke baad

  11. Sir 4 days pehle mera ot pt level 89/102 tha… Nd tlc(20.2) tha.. vomit hone lgi thi.. admit hone ke baad aaj mera level 34/45 aayea hai… Kya koi majer problm ton nhi hai??

  12. Arvind kumar sharma

    मेरे पुत्र काGGT 123 SGOT39 SGPT 80 है और TOTAL CHOLESTEROL 238 है। कृपया दवाएं एवं उपचार बताएँ।

  13. Surendra Kumar Sharma

    Sir मेरा SGPT 59 है साथ ही युरीन मे ब्लड मौजूद मिला है इससे क्या प्रभाव पड़ता और इससे बचने के लिए क्या विकल्प होगा साथ ही कोई घबराने वाला बात तो नहीं कृप्या मार्गदर्शन करे आपका विश्वासी

  14. My SGOT level 238.35 unit hi SGPT 219.20 hi GGTP. 126.25 hi Blood count me Pcb 39.10 hi MCV 113 hi MCH 37.50 please advise dite and under control lever function. Please advise sir

    1. आप पोस्ट में हमारे द्वारा बताये गये घरेरू तरीका का इस्तमाल कर सकते है या फिर आप Himalaya Liv.52 Tablets मंगवा सकते है

  15. Sir hum 3 month phale altrasound karwaya tha normal aaya uske doctor liver test likhe report me bilirubin 2.6 aur sgpt 72 sgot 52 sir liver krab to nhi ho ga na

  16. Mujhey bhukh bahut lagti hai, aur main alcoholic bhi hoon mera liver fattey bhi hai, mera pet bahut bad raha hai aur mujhey pet mai dard aur ges bhi banti hai, mujhey kyaa karna chahiye

    1. आप इस बारे में एक बार डोक्टर से परामर्श लीजिये

  17. Sir,

    My SGOT is 71*, SGOT is 27*.
    Serum Albumin 2.9*,
    Globulin 3.9* level hai.

    Dr ka kahana hai ki aapka lever kharab ho gaya hai.

    Sir plz suggest to me for aayurvedic treatment

    1. आप पोस्ट में हमारे द्वारा बताये गये घरेरू तरीका का इस्तमाल कर सकते है या फिर आप Himalaya Liv.52 Tablets मंगवा सकते है

  18. Sir main sarab pita haun aur sarab pita haun khana kam khata haunaur sarab nahin pita haun to bhukh jyada lagne lagti hain . Kya isme ghumna chahiye ya nahin. Main daily 6-7 km. ghuta haun mujhe test ki jarurat hain ya nahin

    1. आप पोस्ट में हमारे द्वारा बताये गये घरेरू तरीका का इस्तमाल कर सकते है या फिर आप Himalaya Liv.52 Tablets मंगवा सकते है

    2. Sir mera fatty liver ho gaya hai gas bhi banta hai 3 mm ka kidni ston bhi hai aur pisab kabha kabhi pila hota hai aur pachan tantara mai garbari hai jabki mujhe koi nasa ki aadat nahi hai to ham kiya karen koi upaye sajha karen

    1. sir muje sex prolam h kya liv 52 lene se meri prolam thik ho sakti h or bhuok bi ni lgati h mere sarir me blood circulet propr ni hota kya kru

  19. Kishor kotwal j&k

    नमस्ते जी मेरा Sgot 56 और Sgpt 109 आया है और डॉक्टर ने मुझे tablet. Obstela 5mg 1सुभा 1 शाम को खाने को बोला है काया या सही है या नहीं बताये या liv 52 लूँ

    1. जी अगर डोक्टर ने कहा है तो आप वही दवा लीजिये. अगर उससे आराम ना मिले तब आप Liv52 ले सकते है

  20. Nikhil Prajapati

    SIR,
    Mujhe H.PHILORI Naam ke becteriya ka infection hai or liver ciroses ki problem hai mera endoscopy or colonoscopy test kiya gya hai par abhi jab doctor sir ke pass secound time checkup karvya to sgpt or blood test mangvaye the jisme sgpt – 56.9 aaya hai jiski regarding doctor ne mujhe medician life time chalu rahengi aisa kha hai
    plz, replay me.

  21. Nikhil Prajapati

    SIR,
    Mujhe H.PHILORI Naam ke becteriya ka infection hai or liver ciroses ki problem hai mera endoscopy or colonoscopy test kiya gya hai par abhi jab doctor sir ke pass secound time checkup karvya to sgpt or blood test mangvaye the jisme sgpt – 56.9 aaya hai jiski regarding doctor ne mujhe medician life time chalu rahengi aisa kha hai
    plz, replay me.

    1. आप पोस्ट में हमारे द्वारा बताये गये घरेरू तरीका का इस्तमाल कर सकते है या फिर आप Himalaya Liv.52 Tablets मंगवा सकते है

    1. आप पोस्ट में हमारे द्वारा बताये गये घरेरू तरीका का इस्तमाल कर सकते है या फिर आप Himalaya Liv.52 Tablets मंगवा सकते है

    1. थोडा जादा है हमारे पोस्ट में बताये गये गरेलू उपायों को अपना कर आप इसे कम कर सकते है

  22. Mera total cholesterol 205 report me aaya he aur SGOT/AST 64 aaya he & SGPT/ALT 108 aaya he please koi achha upchar bataye.

    1. डोक्टर से सलाह ले या फिर आप हमारे द्वारा बताये गये गरेलू उपाय को अपना सकते है

    1. डोक्टर से सलाह ले या फिर आप हमारे द्वारा बताये गये गरेलू उपाय को अपना सकते है

  23. Sir Mera SGPT one week pahle 76.9 tha phir 5 days baad check karva toh
    SGPT 82.6 and SGOT 68.9 toh kya koi problem toh Nahi hai
    Mai UDilv 300
    Or Himayaa 52 ds le Raha hoon

  24. Gauri Shankar Gaur

    Sir mera S.G.O.T 28 or S.G.P.T 52 h, S Bilirubin Total 1.2mg h
    Pet me halka dard or pith me bhi halka dard hota h jo bhukha rahne pr or khana khane pr jyada hota h upai bataye

  25. Sir,mera__:-
    Sgot-89.43 / sgpt-69.52
    Bilirubin Direct – 2.36
    Bilirubin Indirect – 3.52
    Sir, mujhe sir me bharipan or ase lgta hai ki dimak chle ga or kabji rhti hai ,kabhi kabhi pet dard hota hai ,(or mujhe blood me pilya hai jo life time rhega dr. Ne bola) ?kya mera lever deamge ho chuka h ya koi paresani wali baat nhi hai??
    (Please reply jarur de sir.)

  26. बहुत ही अच्छी फायदेमंद जानकारी दी है आपने
    शुक्रिया !

    1. Sir mera SGOT-406,and SGPT-586 bad gaya .mere umra 9year hai.
      Sir please mujhe batayiye kya karana hoga.kaun se dawa khaye.

  27. EXTENDED LIVER PROFILE (Serum)
    SGOT
    IFCC (Serum)
    42.00
    U/L
    <50.00
    SGPT
    IFCC (Serum)
    52.00
    U/L
    <50.00
    TOTAL PROTEIN
    Biuret (Serum)
    7.54
    gm/dL
    6.60 – 8.30
    ALBUMIN
    Spectrophotometry, BCG (Serum)
    4.73
    gm/dL
    3.50 – 5.20
    GLOBULIN *
    Calculated
    2.8
    gm/dl
    2.3 – 3.5
    A/G RATIO *
    Calculated
    1.70
    0.80 – 2.00
    BILIRUBIN TOTAL
    Diazo (Serum)
    0.29
    mg/dL
    0.30 – 1.20
    CONJUGATED (D. Bilirubin)
    Diazo (Serum)
    0.07
    mg/dL
    <0.20
    UNCONJUGATED (I.D.Bilirubin) *
    Calculated
    0.22
    mg/dl
    0.00 – 1.00
    EXTENDED KIDNEY PROFILE (Serum)
    BLOOD UREA
    Urease-GLDH (Serum)
    22.5
    mg/dL
    17.0 – 43 sir सर sgpt मेरा 52 आया है कुछ ज्यादा घबराने वाली बत तो नहीं है
    मेरे को खाना नहीं पचता है और नहीं
    पेट साफ होता है सर कुछ मार्गदर्शन दीजिये सर

    1. मेरा SGOT 63 और SGPT 123 बड़ गया है सर जी पिछले दो साल से दवा ले रहा हूँ फिर भी कोई आराम नहीं है बस दाव लेता हूँ तो ठीक होता फिर और बड़ जाता है

  28. रविन्द्र लकड़ा

    मुझे लिवर समस्या है ALT 170 और AST 131 भूख नहीं लगता है खाया पिया नहीं लगता है खाना खाने के बाद सिने में दर्द होता है और डकार बहुत आता है। गैस एसिडेटी कब्ज की समस्या भी है एलोपैथिक दवा खाता हूं नॉर्मल हो जाता है फिर और बढ़ जाता है मैं पिछले 1 साल से परेशान हूं क्या करूं कोई उपाय बताएं सर

  29. Sir mera sgpt 1483 ul sgpt 1375 ul par pahunch gaya tha abhi mera sgpt 89 ul sgpt 70 ho gya hai Madison lene ke baad or doctor ne livetime tabele khane ko bola hai to sir ab mein kya karu

  30. मेरा s g pta test 95.1 है इससे मुझे कितना खतरा है इसको केसे कम कर सकते है?

  31. संतोष इंगळे

    मेरा SGOT/SGPT Ratio 1.2 हैं.
    तो नॉर्मल हैं या complicated हैं.
    इलाज बताये प्लिज.

  32. संजय सल्लाम

    सर एस जी पी टी लेवल 57 आया है, डॉक्टर की दवा ले रहा हूँ, इसके अलावा और क्या करना चाहिए।

  33. मेरा AST/SGOT 49.05
    और ALT/SGPT 50.97 है मैने क्या खाना पीना चाहीये,
    और क्या नही खाना पीना चाहीये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top