आज हम इस लेख के माध्यम से IMPS के बारे में बताने वाले हैं कि आईएमपीएस क्या है? यह Work कैसे करता है? IMPS द्वारा पैसों का Settlement कैसे होता है? तथा IMPS Transaction पर कितना सर्विस चार्ज लगता है? इत्यादि। तो Friends IMPS से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारा यह Blog शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
आईएमपीएस क्या है : WHAT IS IMPS
तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस), भारत में एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में मोबाइल फोन्स द्वारा Electronic Funds Transfer की एक तत्काल भुगतान प्रणाली है। यह सर्विस NEFT व RTGS की तुलना में पूरे साल 24×7 Basis पर वर्क करता है
चाहे बैंक अवकाश या सार्वजनिक अवकाश रहे या उस दिन Sunday ही क्यो न हो। यह सर्विस भारत में पहले से उपलब्ध NFS (National Financial Switch) पर बना है और NPCI (National Payments Corporation Of India) द्वारा संचालित किया जाता है।
इस सर्विस को NPCI ने सबसे पहले प्रायोगिक (Pilot) तौर पर चार बैंकों (State Bank Of India, Bank Of India, Union Bank Of India और ICICI Bank) के साथ मिलकर शुरू किया। फिर आईएमपीएस Fund Transfer सर्विस को सभी के लिए 22 नवंबर 2010 को पूरी तरह लांच कर दिया गया।
IMPS एक ऐसा बैंकिंग Electronic Payment System Service है जिसके तहत आप Real Time में पैसे को एक Account से दुसरे Account में भेज सकते हैं। जहाँ NEFT और RTGS में पैसे भेजने में थोड़ा समय व Charge लगता है
वहीँ IMPS Free Of Cost और इसकेे माध्यम से पैसे भेजने पर ये तत्काल ही Complete हो जाता है, और Fund Transfer पर Instantly दूसरे अकाउंट में Reflect हो जाता है।
ज्यादातर लोग अक्सर फंड ट्रांसफर के अन्य तरीकों जैसे कि एनईएफटी और आरटीजीएस के साथ इसे लेकर भ्रमित हो जाते हैं और आईएमपीएस फुल फॉर्म या इसकी विशेषताओं को नहीं जानते हैं।
लेकिन यह सर्विस बाकी दो से बिल्कुल अलग है। यह एक Inter-Bank इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जो मोबाइल फोन को Fund Transfer प्रक्रिया के लिए एक Platform के रूप में उपयोग करता है।
तो चलिए देख लेते है IMPS का Full Form क्या होता है
IMPS Full Form or IMPS Full Form in Hindi
तत्काल भुगतान सेवा : HOW IMPS WORKS
यदि आप IMPS Service का उपयोग करना चाहते हैं तो आप मोबाइल या कंम्पयूटर पर Mobile Banking या Net Banking द्वारा इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आपके पास ये दोनों सर्विस नहीं है तो आप इन्हें अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप्लिकेशन या नजदीकी शाखा से फाॅर्म भरकर शुरू कर सकते हैं।
तत्काल, 24×7 Basis पर, Person To Person भुगतान की यह सर्विस Payer को Fund Transfer के लिए तीन आसान विकल्प प्रदान करता हैं, आईएमपीएस की मदद से कोई भी Payer, Recipient को इन तीन तरीकों से Fund Transfer कर सकते हैं
- मोबाइल नंबर और MMID का इस्तेमाल करके : Mobile Money Identifier एक 7 Digit का यूनिक नंबर होता है जो उपभोक्ता को अपना नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर कराने पर बैंक द्वारा जारी किया जाता है।
- अकाउंट नंबर और IFSC Code का इस्तेमाल करके : आप आईएमपीएस फंड ट्रांसफर अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड का उपयोग करके कर सकते हैं। IFSC Code आप अपने बैंक पासबुक, चैक बुक या Google पर Search करके पता कर सकते हैं।
- आधार कार्ड नंबर द्वारा : चूंकि वर्तमान में लगभग सभी बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हैं। इस कारण NPCI Beneficiary के आधार नंबर द्वारा भी IMPS Fund Transfer की सुविधा प्रदान करता है, जिसमें आधार नंबर एक Financial Adress की तरह वर्क करते हैं।
इस सर्विस के Launch के छः वर्षों के अंदर ही IMPS को अपनाने वाले बैंकों की संख्या 4 से बढ़कर 153 हो गई। October 2015 से October 2016 तक के इन 12 महीनों में IMPS Transaction 116% की बढ़ोतरी हुई जिससे इसकी उपयोगिता और विश्वसनीयता का पता चलता है।
➔ एनईएफटी (NEFT) क्या है NEFT कैसे काम करता है l
➔ ECS क्या होता है ? ECS Service कितने प्रकार की होती है
FEATURES OF IMPS
IMPS के कुछ महत्वपूर्ण Features निम्न प्रकार हैं
- यह एक Instant, Secure, आसानी से Accessible और हर समय उपलब्ध रहने वाली सर्विस है।
- भेजने वाला और प्राप्त करने वाला दोनों ही, Fund Transfer Successful हो जाने पर पैसा Credit और Debit का Confirmation Message प्राप्त करते हैं।
- इस सर्विस का उपयोग करके आप Person To Person (P2P) और Person To Merchant (P2M) Fund Transfer कर सकते हैं।
- यह लगभग सभी प्रकार के भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे- Insurance Premium, Over-the-Counter Payments, Online Shopping, Utility bills, School/Colleges की फिस, Travel Booking आदि।
IMPS ने भारत में तत्काल ऑनलाइन मनी ट्रांसफर को बहुत अधिक बढ़ा दिया है। इसने भारत को बहुत कम देशों में प्रतिष्ठित किया है जिन्होंने कम नकदी समाज को आगे बढ़ाने के प्रयास शुरू किए हैं।
हाल ही में BHIM और UPI जैसे नए ऐप और सेवाओं को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया है। ये सेवाएँ शानदार ढंग से IMPS की सुविधाओं को मिश्रित करती हैं, जिससे धन हस्तांतरण पहले से बहुत अधिक सहज हो गया है।
List of Banks जो की भारत में IMPS Money Transfer की सुविधा प्रदान करते हैं
यहाँ पर मैंने कुछ ऐसे banks के नाम लिखे हुए हैं जो की फिलहाल India में अपने customers को IMPS services offer कर रहे हैं :
1. Andhra Bank
2. Allahabad Bank
3. Adarsh Co-Operative Bank Ltd.
4. Axis Bank
5. Bandhan Bank Ltd.
6. Bank of India
7. Bank of Baroda
8. Bassein Catholic Co-op Bank
9. Bank of Maharashtra
10. Canara Bank
11. BNP Paribas
12. Central Bank of India
13. Catholic Syrian Bank
14. City Union Bank
15. Citibank
16. Cosmos Co-operative Bank
17. Corporation Bank
18. Development Bank of Singapore
19. Dena Bank
20. Dhanalakshmi Bank
21. Development Credit Bank
22. Federal Bank
23. Dombivli Nagarik Sahakari Bank
24. HSBC
25. HDFC Bank
26. IDBI Bank
27. ICICI Bank
28. Indian Overseas Bank
29. Indian Bank
30. ING Vysya Bank
31. IndusInd Bank
32. Janata Sahakari Bank, Pune
33. Jammu & Kashmir Bank
34. Karur Vysya Bank
35. Karnataka Bank
36. Kerala Gramin Bank
37. Lakshmi Vilas Bank
38. Kotak Mahindra Bank
39. Nainital Bank
40. Mehsana Urban Co-operative Bank
41. NKGSB Co-operative Bank
42. Pragathi Krishna Gramin Bank
43. Oriental Bank of Commerce
44. Punjab and Sind Bank
45. Punjab and Maharashtra Co-op Bank
46. Rajkot Nagrik Sahkari Bank Ltd
47. Punjab National Bank
48. Saraswat Bank
49. RBL Bank
50. Standard Chartered Bank
51. South Indian Bank
52. State Bank of Hyderabad
53. State Bank of Bikaner and Jaipur
54. State Bank of Mysore
55. State Bank of India
56. State Bank of Travancore
57. State Bank of Patiala
58. Syndicate Bank
59. Thane Janata Sahakari Bank
60. Tamilnad Mercantile Bank
61. The A.P Mahesh Urban Co-op Bank
62. UCO Bank
63. The Greater Bombay Co-op Bank
64. Union Bank of India
65. Vijaya Bank
66. United Bank of India
67. Yes Bank
Immediate Payment Service
MORE FULL FORMS
आशा करते हैं Friends की आपको हमारे द्वारा IMPS के बारे मे लिखा गया Blog पसंद आया होगा। यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends व Social Media Sites पर Share ज़रूर करें
यदि आपके मन में IMPS से संबंधित कोई सवाल उठ रहा है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं तथा भविष्य में ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए हमारे Blog को follow कर सकते हैं, धन्यवाद।